दुःखद
ख़बर पहाड़ से है
आज रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे भटवाड़ी सैंण के पास बुलेरो पिकप वाहन uk13ca 0421 पर विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अपाची बाइक uk15b 6409 की आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
इस दुःखद। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई
तब मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मंसूर अली ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति जितेन्द्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह (25) ग्राम कोरखी ऊखीमठ की मौके पर ही मौत हो गई दुःखद
जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ओर घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया जहा से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया था
पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया
दुःखद है
मृतक का नाम जानकारी अनुसार जितेंद्र है
ओर
जितेंद्र फौज मैं नौकरी करता है
वे आजकल दीपावली की छुट्टी लेकर वह घर आया था।
अभी 2 साल पहले ही
जितेंद्र की शादी हुई थी
, बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुछ समय बाद पिता बनने वाले थे
जितेंद्र अपने पीछे पत्नी
माता
पिता ओर छोटा भाई और दादी को छोड़ गया है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।