दुःखद : पुंछ में तैनात उत्तराखंड के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोलीमार कर की आत्महत्या ।
ख़बर है कि
सोमवार को पुंछ के मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा पर तैनात उत्तराखंड के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। जवान की शिनाख्त सेना की आठ गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में तैनात लांस नायक आशीष कुमार निवासी गुज्जवाल (उखीमठ) जिला रुद्रप्रयाग के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, मेंढर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही।अभी
हालांकि यह पता नहीं लग पाया है कि जवान ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जिले के मेंढर सब डिवीजन की मनकोट तहसील के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई सेक्टर में तैनात सेना की आठ गढ़वाल राइफल के जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह भागते हुए बाहर भागा।
जहां से आवाज आ रही थी वह उस स्थान पर पहुचा तो तो वहां उन्होंने लांस नायक आशीष कुमार को खून से लथपथ पड़ा पाया। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया, डॉक्टर ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया।
केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गाँव के ग्वाड़ – ज्यूलना का निवासी
आशीष 8th गढ़वाल राइफल्स में थे तैनात
पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल