उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य पहुँची नारी निकेतन संवासिनियों का जाना हाल , नवनिर्मित भवन का हुवा लोकार्पण,
आज देहरादून में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नारी निकेतन पहुँच कर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। ओर इस दौरान ही उन्होंने मनोरोगी संवासिनियों का हाल-चाल भी जाना मन्त्री रेखा आर्य से मिलकर
संवासिनियों के चेहरे पर मुस्कान साफ तोर पर दिख रही थी।
मन्त्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार अनाथ बच्चों को सरकारी सेवाओं में पांच प्रतिशत आरक्षण देगी
बता दे कि अभी तक सिर्फ महाराष्ट्र में 2 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है इससे उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा
इसके साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लगभग दो महीने से चल रहे धरने से पहले ही कही बार हर स्तर से उनकी मुलाकात , बेठक , मुझ से , मुख्यमंत्री जी से, अधिकारियों से हो चुकी है उनको आश्वासन दिया जा चुका है
खुद मुख्यमंत्री जी उनकी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दे चुके हैं। ओर मैंने भी सदन में अश्वासन दिया है लेकिन उसके बाद भी वे धरने पर डटी है जिससे उन महिलाओं और बच्चों सहित विभाग को नुकसान हो रहा है जिनको उनकी जरूरत है । जो उचित नही
जिसके बाद उन्होंने कहा कि
कहा कि इनका यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है क्योंकि सीएम मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दे चुके हैं मैंने भी सदन में अश्वासन दिया है। इसके बाद भी आन्दोलन पर अडिग रहना राजनीतिक षड्यंत्र प्रतीत होता है ।