रूद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के चालक व गनर भी इलाज के लिए रूद्रपुर के फुटेला चिकित्सालय में लाए गए है। कांग्रेस नेेता व पूर्व मंत्री तिलक राज़ बहेड सहित तीन लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। घटना आज सुबह 4 बजे की है बताया जा रहा है कि आज सुबह पूर्व मंत्री तिलक राज़ बहेड अपने गनर व ड्राइवर के साथ रूद्रपुर से राजस्थान निजी कार्य के लिए जा रहे थे तभी रामपुर के पास से तेज़ गति से आ रही रोडवेज बस ने इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबदस्त थी कि इनोवा कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे बैठे पूर्व मंत्री सहित गनर व ड्राइवर को गम्भीर चोट आ गयी
, आनन फानन में राहगीरों ने मिल कर तीनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्वमंत्री तिलकराज बहेड को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहाँ पर डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है सड़क हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगो का तांता लगा हुआ है। वही मामले में पूर्व मंत्री के चालक ने रामपुर थाना सिविल लाइन में बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।