दिल में गर कुछ कर गुजरने की ठान लें तो मंज़िल मिल ही जाती है इस कहावत को साकार किया है देहरादून के एक ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने। पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप परिवार के साथ-साथ प्रदेश का मान भी बढ़ाया है और उन लड़कियों को हौसला दिया है की हालातों से लड़कर ही जीता जा सकता है बस कभी हिम्मत ना हारो।
पीनम टोडी नेहरू कॉलोनी, देहरादून की रहने वाली हैं जिनका एक साधारण सा परिवार है उन्होंने पीसीएस-जे की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी है। पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो चलाते हैं, जबकि उसकी मां हाउस वाइफ है इसके अलावा उनके परिवार में दो भाई और एक बड़ी बहन है। पूनम से जब उनकी सफलता का राज़ पूछा गया तो उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। पूनम की इस सफलता को लेकर परिवार में ख़ुशी की लहर दोड़ गई। और पूनम तमाम उन लड़कियों के लिए मिसाल बन गई जिनके सपने हालातों के चलते कहीं न कहीं टूट जाते हैं।