बोलता उत्तराखंड के लिए सुदीप कपरूवान कि रिपोर्ट ..
ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ से चम्बा जा रही मैक्स गाड़ी बैलधार के पास खाई में गिरी गई जिसमें सवारियों 2 लोगों की मौके पर मौत 10 लोगों घायल हो गये घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।
आपको बता दे कि जो दुःखद जानकारी मिली है उसके अनुसार दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 10 घायल बताये जा रहे है
इस हादसे ने रक्षा बंधन से पहले इन घरों में मातम को पसरा दिया है इस दुःखद ख़बर के बाद इनके घरों में कोहराम मच गया है और सभी आस पास के लोग दुखी है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी इस घटना पर बेहद दुख जताया है ।
भगवान इस दुःख की घड़ी मे इनके परिवार वालो को ये दुख सहने की शक़्ति दे इस हादसे ने एक बार फिर पाहड़ के लोगो की आंखों में आंसू ला दिये है तो उनके अपने जो इस अकाल मौत के काल मे समा गए उनका तो रो रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के चलेते ही ये लोग अपने घर त्योहार मनाने जा रहे थे पर तभी ये दुःखद हादास हो गया
मृतको का विवरणः-
1. ड्राईवर- राम सिह राणा पुत्र कमल सिह निवासी ग्राम नागराजधार भैली चिन्याली सौड उत्तकाशी उम्र-53
2. लीला देवी पत्नी विरेन्द्र सिह निवासी ग्राम चिन्याली सौड, उत्तकाशी – उम्र 40 वर्ष
घायलों का विवरणः-
1. कु0 संध्या पुत्री भुपेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम जोगथ चिन्यालीसौड, उम्र-20 वर्ष
2. श्रीमती सन्तेश्वरी पत्नी राम बिहार निवासी जोगथ चिन्यालीसौड उम्र-75 वर्ष
3. श्रीमती सुलोचना पत्नी विनोद सकलानी निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द
4. श्री प्रहलाद पुत्र विनोद निवासी ग्राम भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0- उम्र- 06 वर्ष
5. श्रीमती अंजली मेहर पत्नी प्यार सिह निवासी ग्राम कमान्द थाना चम्बा टि0ग0 उम्र-24 वर्ष
6. श्री विजन्द्र निवासी जगदीशपुर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष मो0न0 -9917506698
7. श्री सतीश पुत्र राजकुमार निवासी बख्तारपुर मुज्जफरनगर उम्र-35 वर्ष
8. श्रीमती शीला देवी पत्नी कृष्ण चन्द्र रमोला निवासी चिन्यालीसौड उत्तकाशी उम्र-38 वर्ष
9. श्री अनिता पडियार पत्नी केदार सिह पडियार निवासी चिन्यालीसौड उत्तराशी उम्र-24 वर्ष
10. श्री तुलसी पत्नी मदन लाल निवासी भैस कोटी पो0ओ0 कमान्द टि0ग0 उम्र-36 वर्ष
वाहन सख्या- UK10TA-0331 उत्तकाशी से ऋषिकेश