भगवान सिंह की रिपोर्ट पौड़ी गढ़वाल से बोलता है उत्तराखंड की कहा हो पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी सब देखी ना पहाड़ मे कैसे मात्रशक्ति की जान जा रही है और आप सिर्फ हरिद्वार का ही राग अलाप रहे हो । आपको मालूम है कि नही मे नही जानता पर आपको बता रहा है बोलता उतराखंड। की जनपद पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार से ख़बर है जहा लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत ग्राम जुवा में गुलदार (तेंदुए) के मुंह से बकरी छुडाने गयी महिला खुद ही तेंदुए की शिकार बन गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम जुवा निवासी 40 वर्षीय बाली देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह अन्य दिनों की भांति गांव से कुछ दूर खेतों में बकरियां चुगा रही थी। इसी दौरान एक गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया। जैसे ही बाली देवी बकरी को गुलदार के जबड़े से छीनने लगी, गुलदार ने बाली देवी पर ही हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाली देवी के साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने गांव में आकर घटना की सूचना दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पौड़ी सुमन कोटनाला ने वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल को घटना की सूचना दी ।।। बोलता है उत्तराखंड कब तक मेरी पहाड़ की माँ यु ही मरती रहेगी ? इन बाघ ओर गुलदार के आतंक से ।अरे ओ राजनेताओ आप तो a.c के कमरों में हो, नोकर चाकर सब है, रुपैया भी बहुत कमा लिया है , ओर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने वाले भाषण भी बहुत आपको आते है। अब हमारी सुन लो बात अगर ना निकला हल तो हम मात्रशक्ति ओर नोजवान लोकसभा चुनाव मे नही जायेगे मतदान केंद्र । ये आवज़ पहाड़ से आई है बीजेपी हो या काँग्रेस दोनों पार्टी के नेताओ को अब कोस रही है।