Friday, March 29, 2024
Homeआपकी सरकारउत्तराखंड: आज कोरोना के नए केस 1,637 तो देहरादून में अकेले रिकार्ड...

उत्तराखंड: आज कोरोना के नए केस 1,637 तो देहरादून में अकेले रिकार्ड 623 कोरोना के मरीज पूरे जिले की रिपोर्ट, सतर्क रहें पर घबराये नही ।

उत्तराखंड: आज कोरोना के नए केस 1,637 तो देहरादून में अकेले रिकार्ड 623 कोरोना के मरीज पूरे जिले की रिपोर्ट आप सब लोग सतर्क रहें पर घबराये नही

 

आज मिले 1637 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं
आज तक एक्टिव केस 10397
आज 1009 ठीक हुए हैं।

आज भी 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है (कारण अन्य बीमारी )
आज तक कुल संक्रमितों की संख्या 31973 हो गई है।
तो ठीक होने वालों की सख्या 21040 है

देहरादून जिले में सबसे अधिक पहली बार रिकार्ड 623 कोरोना मरीज मिले हैं।

ऊधमसिंह नगर में 240
हरिद्वार में 318
नैनीताल मैं 211
पौड़ी में 57
पिथौरागढ़ में 34
रुद्रप्रयाग में 12
अल्मोड़ा में 16
चमोली में 7
टिहरी में 46
बागेश्वर में 13
चंपावत मैं 32
उत्तरकाशी में 47 संक्रमित मिला है।

प्रदेश में आज 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है।
वहीं, आज 1009 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया।


वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
आप सब से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है
उन्होंने आप से कहा है कि
किसी भी कोरोना पीड़ित के साथ बिल्कुल भी भेदभाव ना करें।
मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द ने कहा कि हमारी लड़ाई कोरोना महामारी से है न कि कोरोना के मरीजो से
आप सभी कोरोना पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करें, उनका सहयोग करें।
ओर याद रहे हमे
कोरोना से लड़ना है कोरोना पीड़ित से नहीं।
ओर हम सब कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनिवार्यता से पालन करें।
ज़रूरी सतर्कता ही बचाव है
सावधान रहें सुरक्षित रहें
फेस कवर मास्क अवश्य पहने
खुद को ओर दुसरो को सुरक्षित रखें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments