देहरादून- नाई की खुलेगी दुकान, गाड़ियां चलेंगी odd-even, रविवार अवकाश, देखें पूरी गाइडलाइंस
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन – 4 के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 4 बजे रखा गया है।
प्रत्येक रविवार को अवकाश रहेगा। सिर्फ फल, सब्जी, दूध और मेडिकल सेवाएं चालू रहेंगी।
नाई की दुकान, सैलून, स्पा, पार्लर भी अब खुल सकेंगे। लेकिन दुकान के अंदर 2 कर्मचारी और 3 उपभोक्ता ही रहेंगे।
रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी की जा सकती है।
निजी कार्यालय 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे।
पूर्व में जारी किए गए पास 31 मई तक होंगे मान्य।
देहरादून में चार पहिया गाड़िया odd-even नम्बरों के आधार पर चलेंगी। मतलब जैसे कल 20 तारीख है ’20’ में “0′” सम है तो कल गाड़ी के अंतिम नम्बर 0, 2, 4, 6, 8 वाले गाड़ी सड़क पर निकाल सकते हैं। अगले दिन विषम नम्बर वाले गाड़ी सड़क पर निकाल सकते हैं। बार-बार यही क्रम सम तारीख सम नम्बर की गाड़ी और विषम तारीख विषम नम्बर की गाड़ी सड़क पर चलेगी।
DM देहरादून का पूरा आदेश पढ़ें–
