उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर भर्ती करने की तैयारी (ख़बर रोजगार से जुडी हुई )
सूत्रों की माने तो
उत्तराखंड सहकारिता में सहायक, गार्ड आदि वर्ग चार के पदों पर जल्द ही
बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी की जा रही है।
ख़बर है कि इसके लिए नियमावली में भी बदलाव किया गया है। तो निबंधक के आदेश के अनुसार जिला सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक, अन्य शीर्ष संस्थाओं, सहकारी समितियों आदि में वर्ग चार की भर्ती की जाएगी।
के आदेश सेवामंडल के अधीन सभी सहकारी संस्थाओं पर लागू
वही केंद्रीय और जिला सहकारी संस्थाओं में भर्ती के लिए संबंधित सहकारी समिति के सभापति को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
ओर जिला सहायक निबंधक इसके सदस्य और संबंधित संस्था का सचिव या प्रबंध निदेशक चयन समिति में संयोजक होगा। इसी तरह, राज्य सहकारी बैंक और अन्य शीर्ष सहकारी संस्थाओं में अपर निबंधक को चयन समिति का सदस्य बनाया गया है।
बुधवार को निबंधक बीएम मिश्रा ने आदेश जारी कर जिला सहकारी बैंकों और अन्य सहकारी संस्थाओं को आज यानी 18 सितंबर तक भर्ती का विज्ञापन जारी करने और एक माह के अंदर भर्ती कर लेने का आदेश जारी किया।
बता दे कि
भर्ती का यह सारा मामला संबंधित संस्था पर भी निर्भर करेगा। संस्था को पहले यह तय करना होगा कि सहायक, गार्ड आदि पदों पर खाली जगह कितनी है। यही वजह है कि सहकारिता विभाग यह अनुमान नहीं लगा पा रहा है कि कुल भर्तियां कितनी होंगी। पिछले कुछ समय से भर्तियां न होने को देखते हुए पदों की संख्या काफी हो सकती है।