उत्तराखंड : पुलिसकर्मियों को एरियर जारी किया गया
देहरादून राज्य पुलिस कर्मियों की पुरानी मांग व जायज़ हक के फैसले पर
आखिरकार आज शासन ने निर्णय ले लिया है।
पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने पुलिस कर्मियों के एरियर की पहली किश्त जारी की
23.8034 करोड़ की धनराशि की गई जारी संयुक्त सचिव ओमकार ने जारी किए आदेश
काफी समय से एरियर की लड़ाई लड़ रहे थे पुलिस कर्मी
ASI लेवल के कर्मियों तक दिया जाना है एरियर।