सूत्रों के हवाले से बडी ख़बर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी
धीरेंद्र पवार से आज विधानसभा में मिले भाजपा के लगभग 20 विधायक
सुबह 9 बजें से देर स्याम थमा मुलाकात ओर बातचीत का सिलसिला
सूत्रों ने बताया विधायको ने कहा हमारी नाराजगी ना सरकार से न मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से
क्षेत्र के विकास के काम काज को लेकर देना चाहते है रफ्तार
ताकि फिर से बने उत्तराखंड मैं भाजपा की सरकार
गौरतलब है कि हाल ही मे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत
का हुवा था बड़ा बयान वायरल
जिसमें कहा गया था कि (परफमेस के आधार पर दिया जाएगा टिकट
ओर काम के नाम पर मिलेगा वोट
मोदी के नाम पर अब नही मिलने वाला वोट )
सूत्र कहते है कि इस वायरल बयान के बाद भाजपा के पहाड़ी क्षेत्र के कुछ गढ़वाल कुछ कुमाऊँ के विद्यायक हो गए थे चिंतित
इसलिए
सरकार से कर रहे है
नोकरशाह को कसने की पैरवी
अभी अभी सूत्रों से मिली ख़बर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी
धीरेंद्र पवार ने कहा आल इज़ वेल
सबकी समस्याओ को दूर करने के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दिए निर्देश अफसर शाही से लेकर हर अधिकारी को दिए गए निर्देश हर हाल मैं अफसर सुने जनप्रतिनिधियों की बात ।ना नुकर ओर मनमौजी अफसर नियमानुसार कार्यवाही के लिए रहे तैयार