उत्तराखंड के इन जिलो, शहर में आज रात से तीन दिन का संपूर्ण लॉकडाउन , पूरी ख़बर ।

आपको बता दे कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते काशीपुर के बाद अब बाजपुर में भी संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ओर बाजपुर में तीन दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा जो आज रात से ही 12 बजे से अगले तीन दिन तक लागू रहेगा। इससे पहले जिल के ही काशीपुर में चार दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
तो इस संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि रविवार को ऊधमसिंह नगर जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
वही बाजपुर में मृत महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच हुवा है एसडीएम एपी वाजपेयी ने स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। मृतका के आवास के चिन्हित क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अब 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जबकि आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। सभी लोगों को लॉकडाउन की अवधि तक घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।
आज कोरोना पॉजिटव के 71 मामले आये
जबकि ठीक होकर 70 लोग अपने घर गए
कुल कोरोना पजिटिव केस 3608
अब तक ठीक हुए 2856
कुल मौत 49
ठीक होने की दर 79.16 %