उत्तराखंड में 24629 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 341 की मौत आज भी कोरोना का तांडव 668 मरीज उत्तराखंड के इन जिलों से ..
उत्तराखंड में कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना के 668 नए मरीज सामने आए।
प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 24629 पहुंच चुकी है। जबकि प्रदेश में अब तक 341 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़े के साथ-साथ कोरोना से मारने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज
668 नए मामले सामने आए जिसमें सबसे ज्यादा 235
देहरादून के हैं।
इसके अलावा 103 हरिद्वार
39 नैनीताल
69 ऊधमसिंहनगर
38 पौड़ी गढ़वाल
31 रुद्रपयाग
54 टिहरी,
54 उत्तरकाशी,
21 पिथोरगड़
18 चमोली
6 बागेश्वर से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित24629 में से 16573मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
जबकि 7640 मामले एक्टिव हैं।इसके अलावा 75 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं आज 591 मरीज ठीक भी हुए हैं।