प्रदेश के 4 मैदानी जिलों हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर
ओर देहरादून में इस हफ्ते भी यानी कल शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा।
देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कल शनिवार एवं रविवार को पिछले सप्ताह की भांति लाॅकडाउन रहेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतीतनगर मौहल्ला-चमोली प्लाट निकट बोक्सा बस्ती थाना रायवाला में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम प्रतीतनगर मौहल्ला-चमोली प्लाट निकट बोक्सा बस्ती थाना रायवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में कृषि भूमि, पश्चिम दिशा में आवासीय खाली प्लाट, उत्तर दिशा में मकान उत्तम सिंह, व खाली प्लाट तथा दक्षिण दिशा में नहर व खाली प्लाट अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उत्तराखंड मैं आज भी कोरोना का तांडव जारी रहा
हरिद्वार , देहरादून , नैनीताल , अल्मोड़ा , उधमन सिंह नगर में आफत कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ आज भी तेजी से फैला है
आज को कोरोना के 272 पाजिटिव के नए मामले सामने आए हैं,
जिनमें सबसे अधिक उद्यम सिंह नगर के 90 मामले है
वही देहरादून से 30
हरिद्वार से 29 मामले है ।
इसके अलावा 77 नैनीताल से
उत्तरकाशी से 1
अल्मोड़ा से 3 1 मामले सामने आए हैं।
चंपावत से 11
पिथौरागढ़ से 2
आज 42 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं,
अब तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5717 तक पहुंच गया है।
इनमें से 3441 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं
आज तक वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं
जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं
ओर 62 लोगो की मौत हो चुकी है