उत्तराखंड में कोरोना का आतंक
348 लोगों की मौत,
आज 807 कोरोना पाजिटिव देहरादून मे 241 बाकी अंदर पूरी ख़बर
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है
आज कोरोना के 807 नए केस के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 25446 पहुंच चुका है। जबकि प्रदेश में 348 लोगों की अब तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़े के साथ-साथ कोरोना से मारने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून कोरोना का नया पता बन चुका है। आज देहरादून में सबसे ज्यादा 241 मरीज पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा हरिद्वार 73
, नैनीताल 142
, उधमसिंह नगर 118
पौड़ी 84
रुद्रप्रयाग15
टिहरी 41
उत्तरकाशी 35
पिथौरागढ़ 7
चमोली 12
और बागेश्वर से 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित 25436
में से 17046मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
जबकि 7965 मामले एक्टिव हैं।इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वहीं आज 473 मरीज ठीक भी हुए हैं।