Thursday, March 28, 2024
Homeआपकी सरकारनैनी- दून जनशताब्दी एक्सप्रेस नाम शानदार है थैंक्यू बलूनी जी !

नैनी- दून जनशताब्दी एक्सप्रेस नाम शानदार है थैंक्यू बलूनी जी !

 

जो कहूंगा सच कहूंगा।(बोलता उत्तराखंड़)

उत्तराखंड़ राज्य के राज्य सभा संसद अनिल बलूनी ने संसद भवन में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की ओर विस्तार से उन्होंने काठगोदाम- देहरादून हेतु प्रस्तावित रेल के सम्बंध में चर्चा की
आपको बता दे की राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली इस प्रस्तावित ट्रेन का नाम सुझाते हुए ” नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ” रखने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया।          केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन का होमवर्क पूरा हो चुका है ओर अतिशीघ्र ही यह जनता की सेवा में समर्पित की जाएगी। क़यास लगाए जा रहे है की अगर सारी औपचरिकता पूरी हो गई तो 15 अगस्त को ये सौगात जनता को समर्पित कर दी जाएगी  
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन काठगोदाम से प्रातः लगभग 6 बजे चलकर दोपहर देहरादून पंहुचेगी और उसी दिन अपराह्न देहरादून से चलकर देर सायं काठगोदाम पंहुचेगी और इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में 5 दिन होगा। कुल मिलाकर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी जो राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भी है जो कहते कम है ओर जल्द करके दिखाने मे विस्वास ज्यादा रखते है आपको बता दे कि लगातार इस विषय पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से उनकी ये लगभ 4 बार की मुलाकात ओर बैठक थी तभी समय से पहले इस कार्य को अमिलजाम पहना कर अब धरातल पर उतारा जा रहा है              और एक सीख अनिल बलूनी ने राज्य के नोकरशाह को भी दी है और ये सीख है कि केंद्रसरकार राज्य की हर मदद ओर सहयोग के लिए खड़ा है पर राज्य के नोकरशाह एक दम सटीक प्रस्ताव या योजना का बिलू प्रिंट तो बनाकर लाये ये उसे केंद्र के अफसरों के सामने रखे और समय पर विकास के कामकाज का बजट अगर गुणवत्ता के साथ पूरा खर्च किया जाए तो केंद्र और सहयोग करेगा पर ये राज्य की नोकरशाह कहा किसी की सुनते है ।कुछ यहा भी है मनमौजी अफसर जो आग लगने पर कुँवा खोदते है । ओर तब विकास के लिए प्यास उत्तराखंड़ प्यास ही रह जाता है विकास के लिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments