मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 07 जुलाई से 26 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के दौरान संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री, संबंधित विधानसभा के विधायक, मुख्य सचिव, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव उपस्थित रहेंगे। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियोकांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए मा.मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव श्री सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार 07 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा की जायेगी।
सोमवार 09 जुलाई, 2018 को मध्याह्न 12.00 बजे जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्रों, मंगलवार दिनांक 10 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्रों, शुक्रवार 13 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्रों, गुरूवार 19 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्रों, शुक्रवार 20 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पिथौरागढ़ व चम्पावत के विधानसभा क्षेत्रों, सोमवार 23 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद अल्मोड़ा व बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्रों, मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को प्रातः 11.00 बजे जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्रों व गुरूवार 26 जुलाई, 2018 को अपराह्न 03.00 बजे जनपद उत्तरकाशी व टिहरी के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की जायेगी।