1 जुलाई को पिथोरागड़ की तहसील मुनस्यारी, धारचूला एवं बंगापानी क्षेत्र में आई भीषण वर्षा के कारण विभिन्न सड़क व पैदल मार्ग बन्द हो जाने के साथ ही कुल 09 पैदल पुल क्षतिग्रस्थ हो जाने पर लोक निर्माण, बीआरओ और सीपीडब्लूडी ने तत्काल सड़कों को खोले जाने का कार्य किया जा रहा है । आपदा के मद्देनजर जनपद में ऐसे संभावित स्थानों में पूर्व से ही सड़कों को शीघ्र खोले जाने हेतु की गई तैयारी के अनुसार सड़क मार्गों को तेजी से खोला जा रहा है…. मंत्री प्रकाश पन्त और विधायक खजानदास ने पिथौरागढ़ आपदा क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान आपदा क्षेत्र भ्रमण के दौरान धारचूला, मुनस्यारी में हैलीकाप्टर से स्थिति का जायजा लिया… पन्त ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि धारचूला और मुनस्यारी विकास खण्ड में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि का आंकलन कर अनुमन्य सुविधा तत्काल अवमुक्त की जाय… आपदा प्रबधन विभाग ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे तक कुल 26 बंद सड़कों में से 10 सड़कों को यातायात हेतु खोल दिया गया है, जिसमें 12 ग्रामीण मार्ग भी शामिल है