राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जैसा बोला है अगर वो हो जाये तो पहाड़ भी खुश हो जाये और काफी हद तक पहाड़ के विकास में रोड़ा बना वन कानून से निजात मिल जाये
आपको बता दे कि ऋषिकेश मे शनिवार की सुबह राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए हमें बहुत अधिक मात्रा मे पौधारोपण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सबसे बडी बात ये कही कि वन कानूनों में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिसके लिए बातचीत चल रही है अगर ये हो जाता है तो बहुत सी कई योजनाएं शुरू हो सकेंगी।
पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह ने कहा कि राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा वन क्षेत्र है। ओर पहाड़ों में होने वाले विकास योजनाओं को वन कानून के चलते मंजूरी नहीं मिल पाती थी, जिसके बाद अब वन कानूनों में बदलाव किया जाएगा। वहीं, अब योजनाओं को रोकने के बजाय वन विभाग और संबंधित विभागों में सामंजस्य बैठाकर योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। हरक सिंह रावत ने जो बोला अगर वो हो जाये यानी वन कानून में बदलाव हो जाये तो पहाड़ को राहत मिल जाये और जितने भी विकास के काम सालो साल से लटके हुए है वो भी धीरे धीरे पूरे होते दिखाई देंगे पर कहना आसान है और करना भी आसान हो जाये अगर डबल इज़न साथ दे तो। फिलहाल देखते है कब तक मंत्री हरक सिंह के दिल की बात पूरी होती है