उत्तराखंड के बहादुर बेटे मेजर प्रीतम कुंवर ने राज्य का सीना फख्र से चौड़ा कर दिया है। उनकी वीरता के लिए 23 अप्रैल को उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेजर प्रीतम कुंवर के कीर्ति चक्र से नवाजेंगे। गौरतलब है कि कीर्ति चक्र शांतिकाल का सर्वोच्च सेना सम्मान है।
दरअसल मेजर प्रीतम ने 25 मई 2017 को उड़ी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 6 आतंकियों को मार गिराया था। ऐसे में उनके अदम्य साहस के लिए 15 अगस्त 2017 को कीर्ति चक्र से सम्मानिक करने का ऐलान हुआ था।
चमोली जिले के मठ गांव निवासी मेजर प्रीतम कुंवर के पिता पुत्र के इस कारनामे से गदगद हैं। मेजर प्रीतम के पिता भी खुद भारतीय सेना में रह चुके हैं और सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हुए हैं।
बहादुर संतान की वीरता से गदगद फौजी पिता का कहना है वह क्षण उनके जीवन का यादगार क्षण होगा जब उनके बेटे को देश सेवा के लिए शांतिकाल के सर्वोच्च सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
मेजर प्रीतम की बहादुरी से जहां पूरे सूबे में खुशी की लहर है वहीं मेजर साहब को ‘बोलता उत्तराखंड’ का सलाम।