आपको बता दे कि एक दुःखद ख़बर अभी उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक से आ रह है जहाँ एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओर जिसमें ख़बर लिखे जाने तक 10 से अधिक लोगों के अकाल मौत समा जाने की खबर है ! अभी तक जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दे कि असीगंगा घाटी के कुछ लोग माँ गंगोत्री की यात्रा कर टैंपो ट्रेवलर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन संगलाई के पास पहुंचा तो जानकारी मिल रही है भूस्खलन कि वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। अभी तक सूचना है कि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गर्इ है! जानकारी ये भी मिल रही है कि इस वाहन में दस से ब15 लोग शमिल थे। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस घटना के बाद से उनके गांव मे मातम छा गया है
रहात व बचाव कार्य किया जा रहा है अभी तक किसी की भी मौत की ख़बर प्रशासन ने नही दी है । लेकिन इस दुःखद हादसे में दस लोगों की मौत की आशंका है