आज कोटद्वार में अतिवृष्टि के कारण हाईवे पर भारी मलबा आ गया। वहीं दिल्ली की एक कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई
सूचना पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चालक भपेंद्र सिंह को कार से निकाल लिया गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई
वही मौत से पहले चालक ने बताया कि वह दिल्ली के यात्रियों को दुगड्डा छोड़कर वो वापस दिल्ली जा रहा था। रास्ते में दिल्ली में रहने वाले दो यात्रियों ने उससे लिफ्ट मांगी थी जिन्हें लेकर वह दिल्ली जा रहा था कि कोटद्वार दुगड्डा हाईवे पर अचानक तेज बहाव के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गया। और उनकी कार बह गई दुःखद ख़बर लिखे जाने तक बंद हाईवे पर से मलबा जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा था ये चालक आरके पुरम दिल्ली से बुकिंग पर आया था। वही अभी लापता दो लोगों की ढूंढ खोज जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ऊपर कहीं अतिवृष्टि हुई है। जिस कारण भारी मात्रा में मलबा तेज बहाव के साथ सड़क पर आया है। बहराल ये हादसा दुख दाई है आप से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस मौसम मैं पहाड़ो मैं सम्भल कर यात्रा करे , जरूरी हो तो ही पहाड़ो की यात्रा पर निकले ओर मौसम विभाग की जानकरियो , चेतावनियों को गम्भीरता से ले 🙏