ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की विजय पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा : जनता का भाजपा पर विश्वास ।
देहरादून 6 नवम्बर ।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की शानदार विजय पर जीरो टालरेश की नीति पर सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने एक बार फिर भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है ।
मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने 76 उम्मीदवार खड़े किए थे । इनमें से 53 उम्मीदवार विजयी रहे । इसके अलावा जो 16 निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं उनमें से भी अधिकांश भाजपा के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से पुनः स्पष्ट हो गया है कि जनता का भाजपा पर विश्वास है और जनता ने विरोधी दलों को उनकी नकारात्मक सोच व गतिविधियों के कारण नकार दिया है ।
मुख्यमंत्री ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन परिणामों से विकास की गति तेज़ होगी ।उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है व उनका धन्यवाद भी किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि रुड़की नगर निगम का मेयर का चुनाव हो या पिथौरागढ़ का उप चुनाव भाजपा इसे भारी वोटो से जितने जा रही है।