रिपोर्ट – भगवान सिहं / भीमताल
दुःखद ख़बर है नैनीताल के भीमताल जंगलिया गॉव कैलाश मार्ग से 300 मीटर नीचे एक थार जीप खाई में गिरी गई जिसमें सवार 50 वर्षिय राजवंत सिंह लुधियाना निवासी की मौके पर मौत हो गई आपको बता दे कि पुलिस व स्थानीय निवासी द्वारा शव को गहरी खाई से बाहर निकाला गया
आपको बता दे कि कल रात के समय लुधियाना निवासी राजवत सिंह जंगलिया गांव सड़क मार्ग से अपने मकान निर्माण के कार्य के लिए जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उनकी जीप असंतुलित होकर सड़क मार्ग से गहरी खाई मेंं जा गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सुबह ग्रामीणोंं द्वारा जीप को खाई में देखा गया ओर फिर उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
वहीं पुलिस द्वारा उनकेे परिजन को सूचना देे दी गई है उनका परिवार विदेेश में रहता है उनकेे पैतृक घर लुधियाना मैं बताया दिया गया है वही पुलिस द्वारा पंचनामा भर आगे की कार्रवाई की जा रही है।