उत्तराखंड : त्रिवेंद्र सरकार आप से निवेदन बड़ा दो शराब के दाम , लगा दो शराब पर सेस
(कोविड-19 सेस) मंत्रिमंडल ले फैसला।
जी हा ख़बर है कि उत्तराखंड में भी शराब के दाम अब बढ़ सकते हैं
कुछ जानकार सूत्र कहते है कि प्रति बोतल पांच से दस रुपए तक कोविड-19 सेस लगाया जा सकता है।
ओर उत्तराखंड का आबकारी विभाग इसका प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है
आपको बता दे की आबकारी विभाग से सरकार को सालाना लगभग तीन हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिलता है
ऐसे मैं इस कोरोना काल मै कोविड-19 के तहत सरकार पर बढ़े आर्थिक बोझ की भरपाई के लिए सेस लगाने की तैयारी चल रही है सूत्र यही बोल रहे है
हम जानते है कि अन्य राज्य की सरकारों ने भी शराब के दाम में वृद्धि की है। ऐसे मैं त्रिवेंद्र
सरकार शराब पर सेस लगाकर उसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कर सकती है।
लेकिन
ध्यान यही रखना सरकार को होगा कि सेस लगाने के बाद शराब के दाम उत्तर प्रदेश से अधिक न हो जाएं।
क्योंकि ऐसा होने पर शराब की अवैध तस्करी बढ़ सकती है।
बहराल देखते है त्रिवेंद्र सरकार क्या फैसला लेती है।