ख़बर अपडेट
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, प्रधानों को सौंपी कोरोना से लड़ने की कमान
जी हा लॉकडाउन 3 में त्रिवेंद्र सरकार ने छोटी सरकारों पर आज से गांव में बाहर से आने वाले लोगों केेे क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी दे दी है
ओर मुख्य सचिव उत्पल कुमार की ओर से इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी हो चुका है
अब आदेश के तहत त्रिवेंद्र सरकार ने ग्राम प्रधानों के हाथ मे कमान दी।
ओर यह साफ कर दिया है कि होम क्वारंटीन के संदर्भ में ग्राम प्रधानों के निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये मुख्य सचिव का आदेश तीस जून तक प्रभावी है।
अब प्रधानों को लोगों को क्वारंटीन करने से लेकर उनके खाने, रहने तक की व्यवस्था करनी होगी।
जान ले इन कामों के लिए जारी किया मुख्य सचिव ने आदेश।
– बाहर से गांव आने वाले का पंजीकरण, आरोग्य एप को डाउनलोड करवाना।
– गांव में आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटीन कराना।
– होम क्वारंटीन न हो पाने वाले लोगों को पंचायत घर, स्कूल आदि स्थानों पर क्वारंटीन कराना होगा।
– क्वारंटीन स्थल की साफ सफाई व सैनिटाइजेशन कराना होगा।
– संस्थागत क्वारंटीन होने वाले लोगों में किसी में कोरोना संक्रमण हो तो उसकी जानकारी सीएमओ को देंगे।