Friday, March 29, 2024
Homeआपकी सरकार30 जून तक नहीं शुरू होगी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा

30 जून तक नहीं शुरू होगी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा

30 जून तक नहीं शुरू होगी बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की यात्रा

आपको बता दे कि
भगवान बदरीनाथ और बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा 30 जून तक नहीं शुरू होगी।
आज यह फैसला जिला प्रशासन चमोली-रुद्रप्रयाग और हक हकूकधारियों (मंदिर की व्‍यवस्‍थाएं देखने वाले ग्रामीण) की बैठक में लिया गया।
त्रिवेंद्र सरकार ने देवस्‍थानम बोर्ड को इस पर  हकहकूधारियों  से बाताचीत के बाद निर्णय लेने का अधिकार दिया था। इन सभी पक्षों कीआज यानी सोमवार दोपहर बैठक हुई।

बता दे कि चारधाम यात्रा शुरू करने का जिम्मा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को सौंपे जाने के सरकार के फैसले के बाद बोर्ड सक्रिय हो गया है। बोर्ड के सीईओ एवं गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन के अनुसार हक-हकूकधारियों की राय के आधार पर ही यात्रा के संबंध में फैसला लिया गया।
इस क्रम में चमोली व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सोमवार को बदरीनाथ व केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया। जिसमें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा 30 जून तक नहीं शुरू करने का फैसला लिया गया।
बहराल अब ये माना जा रहा कि
बद्री केदार के आशीष से
जुलाई के पहले हफ्ते मैं यदि सबकुछ ठीक ठाक राज्य मैं रहा तो बाबा केदारनाथ , भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन के लिए
यात्रा आरम्भ हो जाएगी
लेकिन तब भी सीमित मात्रा मे
ओर कोरोना काल  मैं  नियमो के अनुसार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments