विदेश मैं एक बार फिर पहाड़ के लाल ने अंतिम सांसे ली जानकारी के अनुसार रोशन रतूड़ी ने बताया कि जापान मै उत्तराखंड़ के रहने वाले अर्जुन भंडारी पिछले 4 महीनों से काम कर रहे थे और उनको अचानक उनकी मौत की ख़बर मिली रोशन रतूड़ी के अनुसार उनकी जानकारी के अनुसार अर्जुन का खून किया गया है जबकि रोशन रतूड़ी को होटल मालिक ने इसे दुःखद घटना बताया है जिसके बाद रोशन रतूड़ी ने इस पूरे मामले की सच्चाई जानने और अर्जुन को न्याय दिलाने के लिए पूरे राज्य की जनता का साथ मागा है तो वही अर्जुन के परिवार मे सबका रो रो कर बुरा हाल है
