ब्रेकिंग न्यूज़,
उत्तराखंड के
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान,
2022 के विधानसभा चुनावों में नहीं लड़ेंगे चुनाव!
इस समय
हरक सिंह रावत उत्तराखंड सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री,
हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार को भी दी गई है जानकारी
बहराल यदि हरक के बयान में सच्चाई है तो आने वाले दिनों में
हरक सिंह रावत फिर क्या करेंगे
उन्होंने कहा कि वे 2022 में चुनाव नही लड़ेंगे
तो ये कैसे मान लिया जाए कि हाथ पर हाथ धर कर खाली बैठेगे
मतलब बात साफ है हरक के दिमाग़ में पक गया है आगे का सफर
बस एलान करना बाकी
या फिर भाजपा से ना लड़कर कही और से लड़े! या लड़वाये!
कुछ मालूम नही क्योकि हरक कब क्या कर दे कोई नही जानता