पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लिखते है कि
राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों में
कांग्रेस की चुनावी हार के लिये मैं उत्तरदायी हूं।
मेरे दोस्त भी ये कहते थकते नहीं हैं
और मैंने भी इसको सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है,
इस बार कर्णप्रयाग से एक नई जानकारी सामने आयी है कि थराली का उपचुनाव भी कांग्रेस, घाट में हुई मेरी आम #जनसभा के कारण हार गई,
तो इसका अर्थ है कि अब मुझे उत्तराखंड में 60 सीटों की #
चुनावी_हार के लिये ज़िम्मेदार माना जाना चाहिये।
इस नई खोज के लिये मैं, कांग्रेसजनों विशेष तौर पर चमोली के कांग्रेसजनों को बहुत धन्यवाद देता हूं।
बहराल हरीश रावत जी
यदि उपचुनाव सल्ट विधानसभा में होते है
ओर आप प्रचार पर गए या नही भी गए तो यहा भी बल यदि हार होती है कांग्रेस की तो
ये जिमेदारी भी आपके खाते में आनी है बल
मतलब फिर आपको 70 में से 61 सीटो हराने वाला बोला जाएगा!!