मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रीगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा।.
29 अक्टूबर से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी समीक्षा बैठक।
जिला अधिकारी सहित अधीनस्थ जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगे शामिल।
विभागों की अद्यतन प्रगति का होगा प्रस्तुतिकरण।.
प्रस्तुतीकरण में केन्द्र पोषित येजनाओं, राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति तथा भावी कार्ययोजना होगी शामिल।
मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में आयोजित होगी समीक्षा बैठक।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 29 अक्टूबर से 18 नवम्बर, 2020 के मध्य प्रदेश के मंत्रिगणों के विभागों की विभागवार समीक्षा करेंगे।
इस सम्बन्ध में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे कैबिनेट मंत्री मदन कोशिक के विभागों का,
2 नवम्बर को पूर्वाहन 9ः30 बजे कैबिनेट मंत्री . सुबोध उनियाल,
3 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डे,
4 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत,
5 नवम्बर को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
, 11 नवम्बर को राज्य श्रीमती रेखा आर्या,
12 नवम्बर को राज्यमंत्री डॉ0 धन सिंह रावत
18 नवम्बर 2020 को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के विभागों की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के बाद जनपदों का भी भ्रमण करेंगे।
जनपदों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की जनपद स्तर पर समीक्षा के साथ ही विकास कार्यों की धरातलीय स्थिति का भी अवलोकन करेंगे।