आज की सबसे बड़ी ख़बर
गैरसैंण में होगी उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की स्थापना- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दिये निर्देश
उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की स्थापना गैरसैंण में किये जाने के दिये निर्देश
भूमि क्रय हेतु 50 लाख की धनराशि की प्राविधानित
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ही
उत्तराखंड को
गैरसैंण ग्रीष्म कालीन राजधानी दी
तब से वहां पर विभिन्न संस्थानों आदि की स्थापना आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गैरसैण में उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की स्थापना उसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण में ग्रीष्म कालीन राजधानी के अनुरूप आवश्यक सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनायी जा रही है।
उत्तराखण्ड के केन्द्र बिंदु गैरसैंण के विकास एवं इसके समीपवर्ती नैसर्गिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये भी विभिन्न योजनायें संचालित की गई हैं।