योग नगरी ऋषिकेश में 800 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी देवभूमि उत्तराखंड की पहली वेलनेस सिटी
जी हा त्रिवेंद्र सरकार को
मिलेगी आईडीपीएल की जमीन, पर्यटन विभाग बना रहा प्लान
ओर लगभग ढाई हजार क्षमता का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा
बधाई उत्तराखंड
आपको बता दे कि योग नगरी से लेकर तीर्थनगरी के नाम से विख्यात ऋषिकेश में पर्यटन विभाग की ओर से 800 हेक्टेयर जमीन पर उत्तराखंड की पहली वेलनेस सिटी बनाई जाएगी।
ख़बर है कि इसके लिए विभाग ने योजना पर काम शुरू कर दिया है।
वहीं, ढाई हजार क्षमता का अंतरराष्ट्रीय स्तर का कनवेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
आपकी त्रिवेंद्र सरकार
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए त्रिवेंद्र का प्रदेश में वेलनेस टूरिज्म पर फोकस है।
जानकारी है कि
ऋषिकेश में आईडीपीएल की जमीन केंद्र से राज्य को मिलेगी। ओर फिर इस जमीन पर पर्यटन विभाग की ओर से लगभग 800 हेक्टेयर भूमि में वेलनेस सिटी बनाई जाएगी।
जहां पर देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आयुष एवं वेलनेस की सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
इसके साथ ही ढाई हजार क्षमता का अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
बता दे कि
आईडीपीएल की जमीन पर्यटन विभाग के नाम स्थानांतरित होने के बाद योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू किया जाएगा।
त्रिवेंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रही है
आने वाले दिनों में वो दिन दूर नही जब
उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में हिल अर्बन प्लानिंग कर पर्यटन विकास पर फोकस किया जा रहा है।