इंडिया की एनवायरमेंट एक्टिविस्ट पहाड़ पुत्री आरुषि निशंक को शिकागो में मिला ‘टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड’ बधाई हो उत्तराखंड।
जी हा भारत की एनवायरमेंट एक्टिविस्ट पहाड़ पुत्री आरुषि निशंक को ‘टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। यूएस कांग्रेस डैनी के डेविस और अमेरिकन मल्टी एथिकल गठबंधन के संयुक्त तत्वाधान में शिकागो में आयोजित अमेरिकी वूमेन डे सेलिब्रेशन के तहत भारत की युवा, गंगा एवं पर्यावरण एक्टिविस्ट अरुषि निशंक को यह अवॉर्ड दिया गया।
बता दे कि यूएस कांग्रेसनल ने आरुषि निशंक को गंगा संरक्षण एवं संवर्धन, जलवायु परिवर्तन एजुकेटर और ग्रीन इंडिया में गर्ल चाइल्ड प्रमोशन हेतु कार्य करने के लिए विश्व की शीर्ष 20 महिलाओं की श्रेणी में नामित किया है।
अवॉर्ड ज्यूरी के अध्यक्ष जेनोविया सोवेल ने कहा कि फिलिपींस, केन्या, इंडोनेशिया, ईरान, थाईलैंड, चीन, भारत, पोलैंड, अमेरिका, हिस्पैनिक और इथोपिया राष्ट्रों में से शीर्ष 20 महिलाओं का चयन किया गया, जिनमें आारुषि निशंक एक हैं। वह इस मौके पर आरुषि ने अपने शिक्षकों अपने पिता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मंत्री मानव संसाधन विकास
तथा अपने सहयोगियों का भी आभार जताया ।