ख़बर उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा के चौबटाखाल विधानसभा ( जहा से सतपाल महाराज विद्यायक है ) बता दे कि यहा ।सुवर ने महिला को घायल कर दिया है। जो ख़बर है !!
ख़बर ये है कि
सतपुली विकासखंड एकेश्वर के अन्तर्गत निवास स्थान ग्राम स्योली से नौगांवखाल आ रही श्रीमती ममता देवी पत्नी पन्त उम्र 35 वर्ष को नौगांवखाल के नजदीक प्रातः 7:30 बजे सड़क पर दुबके सूअरों ने महिला पर आत्मघाती हमला कर दिया और महिला को घायल कर दिया
फिर महिला के शोर मचाने पर बाजार की ओर आ रहे ग्रामवासी
रामभरोसे पंत , राकेश पंत , रतन प्रकाश बिनजोला,कुलदीप पंत ने उनकी आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर महिला की जान बचायी ।
स्थानीय महिला श्रीमती जमोत्री देवी,श्रीमती सुमित्रा देवी जी के द्वारा घायल महिला ममता देवी को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया वही मौके पर पहुँचकर एकेश्वर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी एस डी एम चौबट्टाखाल,रेंज अधिकारी दमदेवल, अधिशासी अभियंता पाबौ को सूचना पहुंचायी एवं तुरंत सड़क पर झाड़ी कटान करने को कहा जिस कारण आगे से ऐसी अप्रिय घटना न हो सके ।