ख़बर उत्तरकाशी से है जहाँ राजस्थान से गोमुख आने वाली एक 56 साल की अधेड़ महिला गुमशुदा बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि महिला 24 अगस्त को गंगोत्री से गोमुख के लिए निकली थी.
जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है. आपको बता दे कि होटल प्रबंधक से सूचना लेकर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम गुमशुदा महिला यात्री की खोजबीन में जुटी हुई है. लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है.
जानकारी अनुसार एसडीआरएफ के एसआई प्रमोद सुंदली ने बताया कि महिला को ढूंढ़ने के लिए उनकी टीम ने भोजबासा से गोमुख तक सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ ही चिड़बासा से लेकर भोजबासा तक भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया.
तो वही गंगोत्री चौकी इंचार्ज साहिल वशिष्ठ ने बताया कि गोमुख में भागीरथी नदी के किनारे शिवलिंग के पास महिला यात्री की चप्पल और एक दुप्पटा मिला है. उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.