जोध सिंह रावत की रिपोर्ट
उत्तराखंड़ मे एक ओर दुःखद घटना हो गई है आपको बता दे कि रामनगर से गैरसैंण जा रही बस खाई में गिरी गई जिसमें अभी तक 5 लोगों की मौत की दुःखद ख़बर आई है और 20 लोग घायल हो गए है जी हां दुःखद ख़बर है
रामनगर से गैरसैंण जा रही बस खाई में गिरी गई और 5 लोगों की मौत 20 घायल हो गए है आपको बता दे कि
रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन की बस भतरौजखान से दो किमी आगे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
ख़बर विस्तार से रामनगर से गैरसैंण जा रही गढ़वाल मोटर यूनियन (जीएमओयू) की बस भतरौजखान से दो किमी आगे खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
जबकि एक ओर मौत की खबर आ रही है घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए धारचूला से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी
घटना आज दोपहर करीब तीन बजे की है। जीएमओयू की बस यूके 04पीए 126 गुरुवार को मध्याह्न करीब 12 बजे रामनगर से यात्री लेकर गैरसैंण (गढ़वाल) के लिए रवाना हुई। रामनगर बदरीनाथ हाईवे पर भतरौजखान से दो किमी आगे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, यात्रियों से भरी बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस को देखकर लग रहा है कि ये हादसा कितना बड़ा रहा होगा जिसमें बस के परखच्चे तक उड़ गये।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस घटना पर दुःख जताया है और घायलो का इलाज बेहतर हो इसके निर्देश दिए है परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी दुःख जताया और हरीश रावत भी इस दुःखद घटना पर दुःख जताया है