जनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग विधानसभा. ऱिपोट भगवान सिहं.
आज दिनांक 12.09.18 को समय 11:30 पर कॉलर मोबाइल नंबर 98379 25170 द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि सौड पानी से 3 किलोमीटर आगे तोता घाटी की तरफ एक वाहन खाई में गिर गया है इस सूचना पर थाना हाजा से थानाध्यक्ष देवप्रयाग मय फोर्स के व चौकी बछेलीखाल से चौकी प्रभारी मय आपदा राहत फोर्स के घटना स्थल को रवाना होकर मोके पर पहुंचे तो वाहन नंबर UK 12 c 7799 टीयूवी 300 खाई में लगभग 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था जिसमें दो व्यक्ति चालक सुरेंद्र उनियाल पुत्र सच्चिदानंद उनियाल निवासी ग्राम डांग थाना श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 52 वर्ष एवं गंभीर अवस्था में घायल वीरेंद्र घिल्डियाल पुत्र अचितानन्द निवासी ग्राम खोला श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष गंभीर घायल अवस्था में थे, घायलों को फोर्स की मदद से रेस्क्यू कर थाने के सरकारी वाहन से अस्पताल Baaghi देवप्रयाग भिजवाया गया जहां पर गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र घिल्डियाल उपरोक्त की रास्ते मे एम्बुलेंस में मृत्यु हो गई है।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। साधारण घायल वीरेन्द्र उनियाल को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर किया गया है। वाहन श्रीनगर से देहरादून जा रहा था।