दून के चुक्खुवाला क्षेत्र के इंद्राकॉलोनी में मंगलवार रात मूसलाधार बारिश से पुस्ता गिरने से एक मकान ढह गया। इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई दुःखद
आपको बता दे कि दून के चुक्खुवाला क्षेत्र के इंद्राकॉलोनी में मंगलवार रात मूसलाधार बारिश से पुस्ता गिरने से
एक मकान ढह गया। इस हादसे में आठ साल की एक बच्ची एक गर्भवती महिला सहित 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई
दुःखद

हा जी इसमें एक महिला गर्भवती थी। वहीं दो लोग घायल हो गए। उन्हें सेवा 108 के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की रात जानकारी के अनुसार, घटना एक बजे की है। एसडीआरएफ को पुलिस कंट्रोल रूम वायरलैस सैट से सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून के चुक्खुवाला इन्द्रा कालोनी में पुस्ता गिरने से एक मकान ढह गया है।

इस पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से 4 लोगों की मौत बताई जा रही है इसमें आठ साल की एक बच्ची
और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं दो घायलों को सेवा 108 के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओर अभी किसी ओर की भी मलबे में दबे होने की सूचना है रेस्क्यू जारी है
मृतकों के नाम
किरन
विमला देवी (37 वर्ष)
सृष्टि (8 )
घायलों के नाम
समीर चौहान (30 वर्ष)
कृष (10 वर्ष)
एक अन्य की सर्चिंग जारी है।
देहरादून ब्रेकिंग
दुःखद हादसा