ख़बर मसूरी से
मसूरी ब्रेकिंग न्यूज़
बता दे कि
मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास चंबा से भवान की तरफ जाते हुए एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी
इस कार में सवार चंबा के पूर्व नगरपालिका मसूरी अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार गंभीर रूप से घायल
वही मसूरी पुलिस और धनोल्टी पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से पूर्व पालिका अध्यक्ष को गहरी खाई से रेस्क्यू कर चंबा अस्पताल 108 एंबुलेंस से ले जाया गया
तो उधर। जोशीमठ मलारी हाईवे पर तपोवन से आगे शलधार के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई , दुर्घटना में मां बेटा लापता हैं
बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार 19 साल पंकज बहादुर पुत्र नर बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी सुराई थोटा तथा उनकी मां मधु देवी भी खाई में गिरे हैं। सूचना पर जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा मौके पर सर्च अभियान चलाया लापता व्यक्तियों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। खाई के नीचे धौली गंगा है। संभावना जताई जा रही है कि लापता व्यक्ति धौली गंगा में बह गए हो। नदी किनारे लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।