Tuesday, April 16, 2024
Homeइवेंट्सडॉक्टर रंगानाथन पुस्तकालय विज्ञान का जनक!

डॉक्टर रंगानाथन पुस्तकालय विज्ञान का जनक!

सेंट्रल गर्वमेंट लाइब्रेरी ऐसोसियन द्वारा डॉ. एस. आर. रंगानाथन जी के 126 वीं जन्म शताब्दी व पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2018 को इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय वन अकादमी, न्यू फॉरेस्ट, देहरादून में किया गया । डॉ. रंगानाथन जी को पुस्तकालय विज्ञान का जनक कहा जाता है। पुस्तकाध्यक्ष दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ओमकार सिंह निदेशक, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून द्वारा किया गया । दीप प्रजुलन व रंगानाथन जी को पुष्प अर्पित करने के बाद सर्वप्रथम श्री डी. के. पांडेय संयोजक ने मुख्य पुस्तकालय विज्ञान में उनके योगदान को विस्तार से बताया ।. 

तदपश्चात डॉ. ए के सुमन अध्यक्ष सी जी एल ए ने सी जी एल ए के कार्यों व पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विकास के बारे में उनके योगदान को बताया तथा उन्होने पुस्कालय विज्ञान में पंचसूत्र सिद्धांतों का प्रयोग आज के आधुनिक पुस्तकालय में किस प्रकार सहयोग प्रदान कर रहा है के बारे में जानकारी दी । साथ ही सी जी एल ए द्वारा आयोजित आजतक के कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।


प्रमुख वक्ता डॉ. सी. जयकुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष आई.आई.टी रूड़की ने रंगानाथन जी के योगदान को सराह व साथ ही सूचना के विस्फोटन की स्थिति में पुस्तकालय कर्मीयों को नयी तकनीकि आत्मसात कर इस स्थिति से निपटने की जरूरत पर बल दिया । व उन्होने समय बधता व नई जानकारियों से अपने आप को हर समय परिपूर्ण रहने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होने इस कार्यक्रम के सपल आयोजन की शुभकामनाएं व्यक्त की ।
मुख्य अतिथि श्री ओमकार सिंह, निदेशक आई.जी.एन.एफ. ए ने कहा कि भविष्य में पुस्तकालय विज्ञान में आने वाली चुनौतियों का पुस्तकालय कर्मियों द्वारा निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करने एवं सही सूचना को चुनकर सही पाठक तक        पहुचाने तक जोर दिया
इस कार्यक्रम में निदेशक महोदय ने सी.जी.एल.ए द्वारा प्रकाशित ‘सी.जी.एल.ए बुलेटिन’ का विमोचन किया एवं इस वर्ष श्री आर के सूद सेवानिवृत सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी प्राणी सर्वेक्षण, कोलकाता को लाइफटाईम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया । अंत मे सी जी एल ए के महासचिव श्री राम निवास, ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कार्यकारिणी के सभी सदस्य श्री चिरंजीत कौर, श्री रमेश गोयल, श्री आर. के. सूद, श्री के. पी. सिंह, श्रीमति सुनीता अग्रवाल, एस के भंडारी व श्री अनुरेश सिन्हा, श्री ओ.पी. वर्मा, श्री एस.के. सेनापति एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments