Friday, March 29, 2024
Homeउत्तराखंडडेंगू से सावधान रहे एक ओर की मौत हो गई ...

डेंगू से सावधान रहे एक ओर की मौत हो गई ख़बर आपके लिए जरूरी है

उत्तराखंड के मैदानी इलाको में रहने वाले लोगों सावधान हो जाओ यहा डंगू का डंक आपको डसने के लिए तैयार है अभी जानकारी मिली है कि ऋषिकेश के चौदह बीघा में किराये के मकान में रहने वाले एक युवक की डेंगू से मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें भी भी हड़कंप मचा हुवा है।

आपको बता दे कि मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला युवक ऋषिकेश में रहकर ड्राइवर का काम करता था। बीती 28 अगस्त को उसे जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी क्षेत्र का दौरा किया।
आपको बता दे कि लगातार नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फॉगिंग कराने और लार्वानाशक का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला वीबीडी अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि पौड़ी के एक गाव का 38 वर्षीय युवक 28 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुआ था। एलाइजा जाच कराने पर मरीज को डेंगू की पुष्टि हुई थी।
ओर अस्पताल से मंगलवार सुबह मिली रिपोर्ट के मुताबिक 29 अगस्त को उसकी मौत हो गई। अस्पताल में उसने पौड़ी का पता लिखवाया था, जबकि वह ऋषिकेश के चौदह बीघा में परिवार के साथ किराये पर रहता था। यह मामला सामने आने पर उन्होंने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
ऐसे में पौड़ी में भी विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। ऋषिकेश में जिस क्षेत्र में वह रह रहा था, वहां लार्वा नहीं मिला है। क्षेत्र के लोगों को पानी जमा न होने देने और किसी को भी बुखार आने पर सरकारी अस्पताल में जाच कराने के लिए कहा गया है।
आपको बता दे कि यह क्षेत्र टिहरी जनपद का है। फिर भी स्थानीय स्तर पर नगर पालिका ऋषिकेश और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। 
इसके साथ ही पाडली गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डेंगू के दो और मामले प्रकाश में आए। जबकि 10 से अधिक लोग बुखार से पीडि़त मिले। जिन्हें डेंगू की जांच कराए जाने को कहा गया है। इस दौरान आठ घरों से डेंगू का लारवा मिला। जिसे टीम ने नष्ट करा दिया है।
पाडली गांव में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में पहुंची। टीम पहले उन घरों में पहुंची, जिनमें डेंगू के लक्षण मिले थे। टीम ने डेंगू पीडि़त मरीजों के परिजनों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। उनके घरों में कूलर, फ्रिज और गमलों आदि में डेंगू का लार्वा मिला।
जिसे टीम ने नष्ट करा दिया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। साथ ही जागरूकता को लेकर पंपलेट आदि भी बांटे। मस्जिद से डेंगू के प्रति जागरूकता को लेकर ऐलान भी कराया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम ने बताया कि सोएबा नाम की युवती और वकार नाम के युवक में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इसके अलावा करीब 10 लोग बुखार से पीड़ित मिले हैं। इन सभी को सिविल अस्पताल में डेंगू की जांच कराए जाने को कहा गया है। आठ घरों में डेंगू लार्वा मिला है। जिसे नष्ट करा दिया गया है।

वही डेंगू से बचाव को लेकर देहरादून का नगर निगम एक्शन में आ गया है। नगर आयुक्त विजय जोगदंडे के अनुसार शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान फागिंग के साथ ही घास कटाई, नालियों की सफाई व कूड़ा उठान का कार्य किया जा रहा है।
इस समय लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में डेंगू का लार्वा पनपने से पहले ही नष्ट हो जाता है। लेकिन यदि बारिश रुकने के साथ ही धूप निकलती है तो एक बार फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है। ऐसे एहतियात बरतने की जरूरत है।

आपको बता दे कि डेंगू के लक्षण क्या है

-मरीज को तेज बुखार आना

-गंभीर रूप से सिरदर्द होना

-मरीज की हड्डियों, शरीर के जोड़ व मांसपेशियों में गंभीर दर्द होना

-मरीज को उल्टियां व चक्कर आने लगता है।

-स्थिति गंभीर होने पर मसूड़ों व नाक से खून आना।

हम आपको ये भी बता दे कि कैसे करें बचाव

-पानी जमा होने पर उसमें मिट्टी का तेल, डीजल या जला मोबिल डाल दें।

-घर के आसपास पानी जमा हो तो उसमें नीम की पत्ती, नीमकौड़ी डाल दें।

-घर में पोछा लगाने के लिए फिनाइल का इस्तेमाल करें।

-शाम होने पर पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनें। हाथ पैर कतई खुला न छोड़े।

-संभव हो तो मच्छरदानी लगाकर सोएं। बहराल आप को खुद अपने प्रति जागरूक रहने की जरूरत है क्योकि आपकी जिंदगी अनमोल है । ओर आपकी जरा सी लाहपरवाही आप पर भारी पड़ सकती है इसलिए आप सतर्क रहें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments