Friday, April 19, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़देहरादूनःअब राजधानी के 10 पुलिस बैरियर से गुजरने वालों की होगी कोरोना...

देहरादूनःअब राजधानी के 10 पुलिस बैरियर से गुजरने वालों की होगी कोरोना जांच, आदेश जारी

देहरादून: एक तरफ कोरोना है जो इस बार पिछले साल से भी खतरनाक रूप में आया है। दूसरी तरफ हैं कुछ ऐसे तत्व, जो कि नियमों को ताक पर रखकर संक्रमण के खतरे को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्हें नियमों पालना करने से मतलब नहीं है, अब इनपर शासन कड़ा रुख अपना रहा है। प्रदेश की राजधानी के लिए आदेश जारी हुए हैं। अब जो भी बिना वजह घर से बाहर निकलेगा, उसका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा

दून में विभिन्न पुलिस बैरियर से गुजरने वाले लोग की भी जल्द कोविड-19 जांच शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शहर के 10 पुलिस बैरियर पर आवाजाही करने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 जांच के लिए सहयोग मांगा गया है।

सीएमओ ने बैरियर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने का आग्रह किया है। बताया कि इन बैरियर पर रेपिड एंटीजन टेस्ट के जरिये कोविड-19 की जांच की जाएगी। वहीं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सीएमओ की ओर पत्र मिला है। पुलिस बैरियर पर जल्द ही सैंपलिंग शुरू कराई जाएगी। वहीं पुलिस ने कोविड कफ्यरू के उल्लंघन में 74 वाहन सीज, 133 कोर्ट चालान किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments