मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि, “सभी बेटियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। सभी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।”
साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि, “आइये, सृष्टि की अनुपम उपहार बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को जड़ से मिटाते हुए उनके उत्थान व कल्याण का संकल्प लें और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के अभियान को साकार करें।”