देहरादून । चकराता में एक यूटीलीटी वाहन के तकरीबन तीन सौ मीटर गहरी खई में गिरने और इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत की प्रारंभिक खबर मिल रही है। हादसा जस्टा खड्ड के पास हुआ बताया जा रहा है।वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि वाहन मे चालक सहित चार लोग मौजूद थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को गंभीर अवस्था में चकराता चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उन्हें विकास नगर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वाहन डुगांड गांव से खबौ जा रहा था जो डुगांड और जस्टा के बीच गहरी खाई में लुढ़क गया। मृतकों के नामों का विवरण अभी प्राप्त नहीं हो सका है।
एक युटीलीटी वाहन जस्टा खड के पास अनियन्त्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई मे गिर गयी ।
वाहन मे चालक सहित चार लोग मौजूद जिसमें थे दो की मौके पर ही मौत हो गयी और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सीएससी चकराता से हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि वाहन डुगांड गांव से खबौ जा रहा था जो डुगांड और जस्टा के बीच गहरी खाई मे जा गिरा ।