दुःखद ख़बर
रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे से है जहा भाई बहन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुुुआ जब दोनों गुप्तकाशी से फाटा की ओर जा रहे थे। दोनों स्कूटी से जा रहे थे की अचानक तभी उनका वाहन अनिंयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई दुःखद
गुप्तकाशी निवासी रोहित सिंह(18 साल और उसकी बहन मेघा(20 साल ) स्कूटी पर सवार होकर गुप्तकाशी से फाटा की ओर जा रहे थे। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर गुप्तकाशी से लगभग दस किलोमीटर आगे ब्यूंगाड के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर तीन सौर मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
फिर इस दुःखद हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को सड़क मार्ग तक लाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे-भाई बहन थे दुःखद पूरे परिवार मे इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुवा है।