राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को कोटद्वार मैं मौजूद रहे जहा उन्होंने सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस में हज़ारो कांग्रेसी कार्यक्रताओ से मुलाकात कीइस दौरान क पूर्व केबीनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत सहित हज़ारो कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत से मुलाकात की . मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने त्रिवेन्द्र रावत की सरकार को खनन और शराब पर आढे हाथो खूब लिया हरीश रावत ने कहा कि जो खनन सामग्री बजरी कांग्रेस के समय में पचास रुपये कुंतल थी वह आज भाजपा के समय में एक सौ पच्चीस रुपये कुंतल है ये पैसा कंहा जा रहा है। इस पर हरीश रावत ने सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में नियमो को ताक पर रखकर अवैध खनन जमकर खुलेआम हो रहा है ये त्रिवेन्द्र की सरकार आंखे खोल कर जनता को लूट रही है तो जनता के दुखों को दूर करने के समय अपनी आंखें बद कर देती है यही नही हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा नियम कानून माजक उड़ाया जा रहा हैं.
ओर इस अवैध खनन का लाभ कुछ चुनिंदा लोगो तक पंहुच रहा है और उन चुनींदा लोगो में भाजपा का हाईकमान भी संलिप्त है।बिना हाईकमान कि सहमती के बगैर इतना बढा खनन और शराब का कारोबार नही किया जा सकता है।भाजपा सरकार पुरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है।जिसका सबक आने वाले निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव में जनता देगी।
ये हरीश रावत के अल्फाज आज मीडिया से कोटद्वार मैं बात करते हुए सुनाई दिए अब देखना ये होगा कि वन मंत्री हरक सिंह रावत कि विधानसभा मैं हर दा सियासत का तड़का लगा कर चले गए अब हरक सिंह रावत क्या जवाब हरीश रावत के बयान पर देते है ये देखना दिलचस्प होगा