देहरादून 11 दिसम्बर ।
भाजपा उत्तराखंड संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौरियाल ने प्रदेश के दस जिलों के जिलाध्यक्षों के निर्वाचित होने की घोषणा की है।
प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेन्द्र भसीन के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में से दस जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई है । शेष चार जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
जिन जिलों के परिणाम अभी किए जाने शेष हैं , वे हैं देहरादून महानगर, उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर ।