आपको बता दे कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा उत्तराखंड आएंगे।
उनका दो दिवसीय दौरा 28 नवंबर से शुरू होगा।
ख़बर है कि इस दौरान वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिशा-निर्देश भी देंगे।
ये दोनों नेता 28 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। दो दिवसीय दौरे में प्रभारी व सह प्रभारी विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। वे पांच दिसंबर से प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। साथ ही वे प्रदेश संगठन को दौरे की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे।